ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर भारत ने उतार-चढ़ाव से भरे रोमांचक दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी सस्ते में निपटाते हुए 75 रन से मैच अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर छह विकेट लिए।
भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मेहमान टीम 35.4 ओवर में 112 रन पर ही ढेर हो गई। अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सस्ते में निपटाया और 12.4 ओवर में 41 रन पर सर्वाधिक छह विकेट निकालकर मेहमान टीम को चायकाल के कुछ देर बाद ही धराशायी कर दिया। भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट इतिहास की यह 25वीं जीत है।